RR बनाम SRH : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े | RR vs SRH Head to Head Record

RR बनाम SRH : 2023 में IPL जल्द ही शुरू होने वाला है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चौथा मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लाखों फैन एस इस मैच को देखने के लिए बेताब है। लेकिन उससे पहले हम इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बारे में और राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले हेड तो सिर आंकड़े भी जान लेते हैं ताकि आपके लिए यह मैच और भी रोमांचक बना सके। 

RR बनाम SRH : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

2013 से लेकर 2022 तक RR और SRH में कुल 16 मुकाबले हुए हैं जिनमें से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 8 बार हराया है। सनराइजर्स ने भी कुल आठ मैचों में जीत हासिल की। दोनों ही टीमों में किसी भी तरह का मैच ड्रॉ नहीं हुआ।

Head-to-Head record SRH RR
जीत 8 8
हार  8 8
कोई परिणाम नहीं  0 0
टाई 0 0
अधिकतम स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद 201
राजस्थान रॉयल्स 220
न्यूनतम स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद 127
राजस्थान रॉयल्स 102
  • 27 अप्रैल 2013 को राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को आठ विकेट से हराया था।
  • लेकिन 2019 में सनराइजर्स ने रॉयल्स पर 11 रनों से जीत हासिल की थी। जिसके परिणाम स्वरुप यह देख सकते हैं कि सनराइजर्स को हेड टू हेड आंकड़ों में बढ़त मिलती है। 

SRH बनाम RR : 2022 IPL प्रदर्शन 

IPL के 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उनका नेट रन रेट +0.784 था, जो लीग में चौथा सर्वश्रेष्ठ था। टीम के शीर्ष स्कोरर केन विलियमसन थे, जिन्होंने 14 मैचों में 548 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहा। उनका नेट रन रेट -0.112 था, जो लीग में दूसरा सबसे खराब स्कोर था। टीम के शीर्ष स्कोरर संजू सैमसन थे, जिन्होंने 14 मैचों में 541 रन बनाए।

SRH बनाम RR : पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमों ने अपना पिछला मुक़ाबला 29 मार्च 2022 को खेली थी। इस मैच मे राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद को 61 रनो से मात दी थी।

  • इस मैच मे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रहे संजु सैमसन ने 27 गेंदो मे 55 रनों की परी खेली थी। 
  • सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एडम मार्करम ने 41 गेंदो पर 53 रन नाबाद बनाये थे। 
  • राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेन्द्र चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट किए थे। 
  • सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमरान मालिक ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे। 

SRH VS. RR: सभी मैचों की लिस्ट

नीचे हमने आपके लिए SRH और RR के बीच हुए मैचों की लिस्ट तैयार की है।

तारीख विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
29-Mar-22 राजस्थान रॉयल्स 61 रन
27-Sep-21 सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट
02-May-21 राजस्थान रॉयल्स 55 रन
22-Oct-20 सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट
11-Oct-20 राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट
27-Apr-19 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट
29-Mar-19 सनराइजर्स हैदराबाद 5 विकेट
29-Apr-18 सनराइजर्स हैदराबाद 11 रन
09-Apr-18 सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट
06-May-15 सनराइजर्स हैदराबाद 7 रन
15-Apr-15 राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट
07-May-14 सनराइजर्स हैदराबाद 32 रन
17-Apr-14 राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट
21-May-13 राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट
16-May-13 सनराइजर्स हैदराबाद 23 रन
26-Apr-13 राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X