आईपीएल : ये 3 रिकार्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्य कुमार यादव का सितारा इस समय आसमान की बुलंदियों पर जा पहुंचा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर खूब वाह-वाही बटोरी है।

इससे पहले वो आईपीएल में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे हैं और आज हम सूर्यकुमार यादव उस रिकार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो कि सिर्फ उन्हीं के नाम दर्ज हो सका है।

आपको भी मालूम होगा कि पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की जीत में इस खिलाड़ी का बहुत ही बड़ा योगदान था। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अभी तक कुल 101 मैचों का हिस्सा रहे हैं और यही इनका सबसे बड़ा रिकार्ड है।

  • बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसा करने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं। आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 100 मैच खेलने का कारनामा इन्होंने आईपीएल 2020 के सीजन में किया था।
  • इसके अलावा इसी मैच में सूर्यकुमार यादव ने बतौर बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 2000 आईपीएल रनों तक पहुँचने का भी कीर्तिमान हासिल किया था।
  • इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 3 सीजन 400 या इससे अधिक रन बनाए हैं।

ये सभी कारनामे सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2019 क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था।

आईपीएल से जुड़ी ऐसी ही और भी शानदार जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें सबस्क्राइब करना बिल्कुल भी न भूलें। 


इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X