Todd Murphy Biogaphy in Hindi : बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भले ही भारत ने जबरदस्त जीत दज की हो लेकिन 22 साल के ऑस्ट्रेलिया स्पिनर टॉड मर्फी हर किसी का ध्यान खींच चुके हैं। अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल सरीखे दिग्गजों को आउट करने वाले मर्फी की कहानी दिलचस्प है। हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको Todd Murphy के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
Todd Murphy Biogaphy in Hindi (Todd Murphy stats) | |
---|---|
नाम | टॉड मर्फी |
जन्म | 15 नवम्बर 2000 |
जन्म स्थान | विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया |
वैवाहिक स्थिति (todd murphy wife) | अविवाहित (नहीं है) |
कॉलेज | डीकिन यूनिवर्सिटी |
पेशा | क्रिकेटर |
लम्बाई | 5 फुट 10 इंच |
बल्लेबाजी | बाये हाथ के |
बोलिंग | दांये हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ |
टीम | ऑस्ट्रेलिया |
राष्ट्रीयता | ऑस्ट्रेलिया |
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू | टेस्ट में डेब्यू – 9 फरवरी 2023 , भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू- अभी तक नहीं किया। टी-20 डेब्यू – अभी तक नहीं किया। |
Todd Murphy Biogaphy in Hindi | टॉड मर्फी का जीवन परिचय
टॉड मर्फी का जन्म इचुका, विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) में 15 नवम्बर 2000 को हुआ था. टॉड मर्फी के पिता जैमी मर्फी भी क्रिकेटर थे, जो मेलबर्न की ओर से खेलते थे। शेन वार्न की तरह वह इंटरनेशनल लेवल पर तो दोनों नहीं खेल पाए, लेकिन 1990 में दोनों सेंट किल्डा की ओर से खेलते थे। टॉड मर्फी ने साल 2021 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले सिर्फ सात प्रथम श्रेणी ही मैच खेल पाए थे, जिसमें उनके नाम 25 की औसत से 29 विकेट हैं।
पहले बनना चाहते थे पेसर
16 साल की उम्र तक इन्होने स्पिन गेंदबाज़ी नहीं की थी। मर्फी पहले मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे. लेकिन सिर्फ 5-6 साल पहले ही उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसका उन्हें फायदा भी मिला।
मर्फी डीकिन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस (स्पोर्ट मैनेजमेंट) की पढ़ाई कर रहे हैं (Todd Murphy Education).
Todd Murphy का क्रिकेट करियर
टॉड मर्फी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। बिग बैश लीग में वह सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। 2023 में, टीम के भारत दौरे के लिए मर्फी को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। मर्फी नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन के साथ चुने गए चार स्पिनरों में से एक थे।
राइट आर्म ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy stats) ने कुल 7 फर्स्ट क्लास मैच, 14 लिस्ट ए मैच और 10 टी-20 मैचेज खेलें हैं. इसके बाद, 9 फरवरी 2023 में मर्फी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज के पहले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया (Todd Murphy International Debut). नागपुर के वीसीए स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया.
इन्होने अपने पहले भारतीय दौरे के पहले टेस्ट में अपने टेस्ट पदार्पण पर 7 विकेट लिए. जिसके बाद क्रिकेट जगत में इनकी काफी प्रसंसा हो रही है इन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम नाथन लियोन के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है
टोड मर्फी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े
Todd Murphy stats (टोड मर्फी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े) | |||
टेस्ट (घरेलु) | टेस्ट (अंतरराष्ट्रीय) | प्रथम श्रेणी | |
मैच | 7 | 1 | 14 |
विकेट | 34 | 12 | 7 |
बैटिंग | 34 | 2 | 19 |
Todd Murphy List A Debut
लिस्ट ए डेब्यू से पहले, मर्फी को 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने 26 दिसंबर 2021 को, बिग बैश लीग सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए टी-20 डेब्यू किया