Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi : जानिए कैसी है वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल सीजन 16 का बारहवाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे होने वाला है। यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई ने जहां अपने होमग्राउंड पर पिछला मैच जीता है, वही मुंबई भी अपने होम ग्राउंड पर इस आईपीएल सीजन मे जीत की शुरुवात करना चाहेगी।

wankhede stadium pitch report

इस ब्लॉग मे हम आपको वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहें मुंबई स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mumbai Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: बात करें अगर वानखेड़े स्टेडियम की पिच कि तो यहाँ की पिच लाल मिट्टी की बनी होती है। वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन यहाँ कि पिच लाल मिट्टी की बनी होने के कारण पिच कठोर होती है जिसकी वजह से यहाँ तेज गेंदबाजो को अतिरिक्त उछाल मिलती है। पिच बल्लेबाजी की होने के कारण यहाँ पर आप हाई स्कोरिंग मैच देख सकते है।

मुंबई की विकेट पर दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है, इसका मुख्य कारण ओस का मैदान पर आ जाना। जिसके चलते गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

वानखेड़े स्टेडियम मे हुए अब तक के सभी आईपीएल मैच के आंकड़े हमने आपको नीचे टेबल के माध्यम से समझाया है। जिससे आपको वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi) समझने मे आसानी होगा।

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 102
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 48
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 54
बेनतीजा 0
पहली पारी मे औसत स्कोर 168
दूसरी पारी मे औसत स्कोर 157
अधिकतम स्कोर 235/1 (आरसीबी)
न्यूनतम स्कोर 67 (केकेआर)

Wankhede Stadium Last IPL 5 Match Pitch Report in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल रिकार्ड को देखें तो इसमें काफी मिले जुले आँकड़े देखने को मिलते हैं। पिछले 5 मुकाबलों में से 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 2 बार रनों का पीछा करने वाली टीम भी जीत हासिल करने में सफल रही है।

तारीख जीत हार अंतर
19 अप्रैल 2019 आरसीबी ( 213/4) केकेआर (203/5) 10 रन
25 अप्रैल 2019 राजस्थान रॉयल्स (177/7) केकेआर (175/6) 3 विकेट
28 अप्रैल 2019 केकेआर (232/2) मुंबई इंडियंस (198/7) 34 रन
24 मई 2022 जीटी (191/3) राजस्थान रॉयल्स (188/6) 7 विकेट
24 मई 2022 आरसीबी (207/4) एलएसजी (193/6) 14 रन

Wankhede Stadium International T20 Records in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 11
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 5
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 6
टाइ 0
औसत स्कोर (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 192
औसत स्कोर (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 177
अधिकतम स्कोर 240/3 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 137/7 (श्रीलंका)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 230/8 (इंग्लैंड)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 143/6 (वेस्टइंडीज वुमेन)

Wankhede Stadium Mumbai Last T20 Match Scorecard in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के इस पिच पर पिछला मैच (Wankhede Stadium Last T20 Match) भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी 2023 को खेला गया था। इस मैच ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर मे 162 रन बनाए थे। जवाब मे बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम 160 रन पर आल आउट हो गयी। भारत ने इस मैच को 2 रन से जीत लिया था।

  • इस मैच मे भारत की तरफ से ईशान किशन ने 37 और दीपक हुड्डा ने 41 रन बनाया था।
  • श्रीलंका की तरफ से दसून सनाका ने 45 रन और कुशल मेंडिस ने 27 रन बनाया था।
  • इस मैच मे सर्वाधिक 4 विकेट शिवम मावी ने लिया था।

इस (last match played in Wankhede Stadium) मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम मे अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

Wankhede Stadium Mumbai Last IPL Match Scorecard in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के इस पिच पर आईपीएल का पिछला मैच 22 मई 2022 को हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला गया था। इस मैच मे हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/8 रन बनाए थे जवाब मे पंजाब की टीम ने 16 ओवर 1 गेंद मे ही मैच 5 विकेट से जीत लिया था।

  • हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 43 रन अभिषेक शर्मा ने बनाया था।
  • पंजाब की तरफ से नार्थन एलिस और हरप्रीत बरार ने 3-3 विकेट लिया था।
  • पंजाब की तरफ से सर्वाधिक स्कोर लियम लिविंगस्टोन ने 49 रन बनाए थे।
  • हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक विकेट फजल हक़ फरुकी ने 2 विकेट लिया था।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट

स्थापना 1974
नाम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
स्थान मुंबई
दर्शक बैठने की क्षमता 33000
 Ends टाटा इंड और गरवारे पवेलियन इंड
लेख प्रकार Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi

Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report in Hindi (Batting or Bowling)

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट के अनुसार यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की पिच लाल मिट्टी से बना हुआ है जिससे पिच कठोर होती है इस लिए बैट्समैन को अपने शॉर्ट्स खेलने मे आसानी होती है। हालांकि तेज गेंदबाज अपने गति और अतिरिक्त उछाल से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है।

आंकड़ो के अनुसार इस पिच पर अब तक कुल 102 आईपीएल मैच हुए जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 48 और दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 54 बार बैच जीती है। इसके आधार पर हम कह सकते है कि यहाँ टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। इस पर आप एक हाई स्कोरिंग मैच देख सकते है।

कुल मिला कर अगर देखा जाए तो मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए एक अच्छा संतुलन है, लेकिन आम तौर पर यहा बड़े स्कोर दिखाई देते है इस लिए हम कह सकते है की यह पिच एक बल्लेबाजी पिच है। 

Wankhede stadium Weather Report in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम कि मौसम रिपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार यहाँ बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। आसमान मे कुछ बादल दिखाई दे सकता है। हालांकि बारिश होने पर मैच को देर से भी पूरा कराया जाएगा।

Wankhede stadium Weather Report in Hindi

इसे भी पढ़ें : Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X